वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां हुईं तेज
🎯परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम बनाकर अनुमोदन के लिए भेजा है, माना जा रहा है कि अगले सप्ताह कार्यक्रम का औपचारिक एलान हो जाएगा।
📚📚धर्मेश अवस्थी 📚
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां तेज हो गई हैं। परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम बनाकर अनुमोदन के लिए भेजा है, माना जा रहा है कि अगले सप्ताह कार्यक्रम का औपचारिक एलान हो जाएगा। शिक्षकों के चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने की वजह से होली बाद ही परीक्षा शुरू होने की उम्मीद है।माध्यमिक शिक्षा परिषद के शैक्षिक सत्र को लेकर उहापोह कायम है, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद का शैक्षिक सत्र अप्रैल माह से ही शुरू होगा। मौजूदा सत्र शुरू होने के पहले ही वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होना है। परिषद मुख्यालय से इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इस पर शिक्षा निदेशक बेसिक का अनुमोदन होना है। ऐसे संकेत है कि अगले सप्ताह इस संबंध में निर्देश जारी हो जाएंगे। परिषद की अर्धवार्षिक परीक्षाएं बीते अक्टूबर माह में हुई थी। उस समय तक सभी स्कूलों में पाठ्य पुस्तकें तक नहीं पहुंच सकी थी। विद्यालयों में सभी पुस्तकें वितरित हो चुकी हैं। चुनाव के कारण परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा में भी विलंब हुआ है, लेकिन अब देरी करने में परीक्षाएं प्रभावित हो सकती हैं।
Sunday, 26 February 2017
Home
/
इलाहाबाद
/
प्रादेशिक हलचल
/
ALLAHABAD:वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां हुईं तेज
🎯परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम बनाकर अनुमोदन के लिए भेजा है, माना जा रहा है कि अगले सप्ताह कार्यक्रम का औपचारिक एलान हो जाएगा।
ALLAHABAD:वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां हुईं तेज 🎯परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम बनाकर अनुमोदन के लिए भेजा है, माना जा रहा है कि अगले सप्ताह कार्यक्रम का औपचारिक एलान हो जाएगा।

About शिक्षा विभाग की हलचल
शिक्षा विभाग की हलचल वेबसाइट हलचल त्रिवेदी के द्वारा निर्माणित एवम संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाओं/आदेशों के साथ-साथ बीटीसी,शिक्षामित्र,अनुदेशक,शिक्षक भर्ती,टीईटी,सीटीईटी, आदि की समस्त सूचनाएं/आदेश आपतक सबसे पहले पहुचानें का प्रयास करता है !!
प्रादेशिक हलचल
Labels:
इलाहाबाद,
प्रादेशिक हलचल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)