पेंशन के लिए कोषाधिकारी से मिले शिक्षक विधायक
इलाहाबाद : सेवानिवृत्त शिक्षकों को उचित पेंशन न मिलने पर शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस संबंध में विधायक ने गुरुवार को मंडल के मुख्य कोषाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत्त हुए माध्यमिक शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग से आच्छादित पेंशन का भुगतान नही हो रहा। यह नियम की अनदेखी है, क्योंकि शासनादेश में उन्हें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप पेंशन मिलनी चाहिए। यह मनमानी बर्दास्त नहीं की जाएगी। यह गड़बड़ी दूर न हुई तो मामले को सदन में उठाने के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कोषाधिकारी ने अप्रैल माह की पेंशन सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप देने का आश्वासन दिया। इस दौरान महेशदत्त शर्मा, कुंजबिहारी मिश्र, अनय प्रताप सिंह मौजूद रहे। 1वित्तविहीन शिक्षकों ने डीआइओएस को घेरा