एनबीटी, लखनऊ : सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर असोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन 9 अप्रैल को कृषि भवन के ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से होगा। अधिवेशन के माध्यम से प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग की जाएगी।
अधिवेशन के संदर्भ में गुरुवार को कैंट स्थित सिविल डिप्लोमा, इंजीनियर संघ भवन में बैठक की गई। प्रान्तीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव और जिलाध्यक्ष अंगद सिंह ने बताया कि अधिवेशन में नई अंशदाई पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को दोबारा बहाल करने की मांग की जाएगी।• एनबीटी, लखनऊ: पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के बैनर तले गुरुवार को निशातगंज स्थित राज्य परियोजना कार्यालय में अनुदेशकों ने प्रदर्शन किया। इसकी अगुआई कर रहे समिति के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल ने हजरतगंज स्थित बीजेपी मुख्यालय पर भी ज्ञापन सौंपा।