लखनऊ : चुनाव आयोग शनिवार से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू करेगा, जो 31 जुलाई तक चलेगा। अभियान में उन युवकों
को मतदाता बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा, जो एक जनवरी 2017 को 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमृता सोनी ने बताया कि alt145कोई मतदाता न छूटेalt146 चुनाव आयोग के सूत्र पर अभियान चलाया जाएगा।1उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा नए परिवर्तित फार्म-6, 6ए, 7, 8 और 8ए पर दावे और आपत्तियां ली जाएंगी। ये फार्म आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। मंडलायुक्त मंडल स्तर पर, जिला निर्वाचन अधिकारी जिला स्तर पर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकरियों द्वारा तहसील स्तर पर तथा बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक बूथ पर इस अवधि में अभियान चलाया जाएगा। 1अभियान में उन युवाओं को नाम शामिल कराने पर विशेष फोकस होगा, जिन्होंने एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है। बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाएंगे। 18 से 21 वर्ष की आयु तक केयुवा से प्रारूप-6 भराया जाएगा। 1alt146 मतदाता सूची में नाम शामिल कराने को 9454468315 पर करें मिस्ड कॉल1alt146 शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर-1800-180-1950 पर कॉल करें