पाँच साल में 70 लाख युवाओं को रोजगार देंगे : मुख्यमंत्री
🎯युवाओं की दक्षता बढ़ाने के लिए इसी साल खुलेंगे 26 आइटीआइ
🎯पांच साल में 15 हजार आइटीआइ खोलेगी सरकार
राज्य ब्यूरो, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार पांच साल में 70 लाख युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलवाएगी। इस साल 26 आइटीआइ खोले जाएंगे। इनमें 17500 छात्रों को प्रवेश मिलेगा। 1शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘विश्व कौशल दिवस’ पर आयोजित में मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का कौशल बढ़े इसके लिए सरकार अगले पांच साल में 15 हजार आइटीआइ खोलेगी। पहले चरण में हर तहसील और दूसरे में हर ब्लाक में आइटीआइ खोले जाएंगे। योगी ने कहा कि भारत अगर युवाओं का देश है तो सर्वाधिक आबादी के नाते उप्र में ही सर्वाधिक युवा हैं। कौशल विकास के जरिये पसंद के अनुसार प्रशिक्षण के जरिये युवा हुनरमंद बन जाएं तो वे प्रदेश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए संसाधन होंगे। सरकार इस दिशा में काम कर रही है। कृषि, टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी, क्षेत्र के विशेष के कुटीर उद्योगों और सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। इनको ध्यान में रखते हुए सरकार कौशल विकास के चलाएगी। योगी ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की पुस्तिका का विमोचन, मोबाइल एप का भी शुभारंभ और प्रशिक्षण के बाद रोजगार पाने वालों को नियुक्तिपत्र दिया। 101 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि प्रदेश के सिर्फ 10 फीसद युवा ही किसी विधा में दक्ष हैं।
Sunday, 16 July 2017
Home
/
प्रादेशिक हलचल
/
लखनऊ
/
LUCKNOW:पाँच साल में 70 लाख युवाओं को रोजगार देंगे : मुख्यमंत्री🎯युवाओं की दक्षता बढ़ाने के लिए इसी साल खुलेंगे 26 आइटीआइ🎯पांच साल में 15 हजार आइटीआइ खोलेगी सरकार
LUCKNOW:पाँच साल में 70 लाख युवाओं को रोजगार देंगे : मुख्यमंत्री🎯युवाओं की दक्षता बढ़ाने के लिए इसी साल खुलेंगे 26 आइटीआइ🎯पांच साल में 15 हजार आइटीआइ खोलेगी सरकार
Tags
# प्रादेशिक हलचल
# लखनऊ

About शिक्षा विभाग की हलचल
शिक्षा विभाग की हलचल वेबसाइट हलचल त्रिवेदी के द्वारा निर्माणित एवम संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाओं/आदेशों के साथ-साथ बीटीसी,शिक्षामित्र,अनुदेशक,शिक्षक भर्ती,टीईटी,सीटीईटी, आदि की समस्त सूचनाएं/आदेश आपतक सबसे पहले पहुचानें का प्रयास करता है !!
लखनऊ
Labels:
प्रादेशिक हलचल,
लखनऊ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)