जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डायट )/ बीआरसी में उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 की परीक्षा हेतु इच्छुक बीटीसी/शिक्षामित्र अभ्यर्थियों हेतु 01 सितम्बर से कोचिंग की व्यवस्था कराने हेतु आदेश जारी
FAIZABAD:पुरानी पेंशन बहाली के लिए महाआन्दोलन करेगा अटेवा, सभी संगठनों को अपने बुढ़ापे के लिए एकजुट करने की चल रही कवायद
पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर युवा एकजुट
आज पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर अटेवा के पदाधिकारियो ने बैठक की।।बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष अटेवा अभिनव सिंह राजपूत ने कहा कि पुरानी पेंशन एक संवेदनशील मुद्दा है यह 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों से जुड़ा बहुत ही गंभीर मुद्दा है लेकिन आज कई संगठन इसे झूठमूठ अपने एजंडे में शामिल कर भीड़ इकट्ठा करने के लिए युवाओ को बरगलाने का काम कर रहे है जबकि अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पहले से ही सिर्फ इसी मुद्दे पर राष्ट्र व्यापी आंदोलन छेड़ रखा है।
अटेवा फैज़ाबाद के रणनीतिकार संदीप यादव ने कहा कि 12 वर्षो से इस मुद्दे पर कभी प्रमुखता से विचार न करने वाले संघो ने आज इसे अपना मुद्दा बनाकर फिर से युवाओ को गुमराह करने का काम फिर शुरू किया है।उन्होंने युवा शिक्षक कर्मचारियों का आवाहन किया की इस बेहद संगीन मुद्दे पर कतई गुमराह न हो बल्कि एकजुट होकर पेंशन बहाली के लिए अटेवा द्वारा आयोजित किये जाने वाले महा आंदोलन के तैयारी शुरू करे।
जिला मंत्री हेमलता पटेल और
जिला संयुक्त मंत्री इमरान ने कहा कि जो संगठन अपनी दस बारह मांगो के साथ पुरानी पेंशन जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर इसकी बहाली की बात करता है और पेंशन विहीन साथियो के जज्बात से खेलने का प्रयास करता है तो युवा शिक्षक कर्मचारी भी जानता है की इतनी मांगों के साथ पुरानी पेंशन कभी बहाल नहीं हो सकती। केवल एकमात्र मुद्दे पुरानी पेंशन को लेकर संघर्ष करने वाला संगठन अटेवा ही इसे बहाल करा सकता है।
अटेवा के जिला मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता ने अटेवा की भावी रणनीति को बताते हुए कहा कि जल्द ही जारी सदस्यता अभियान को पूरा करते हुए जनपद फैज़ाबाद के पेंशन विहीन शिक्षक कर्मचारी और अधिकारियो को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए कूच करेंगे।और पुरानी पेंशन के लिए महा आंदोलन करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से अरविंद राही,वीरेंद्र वर्मा,दीपक सिंह,अजय यादव ,रूद्र नारायण पाण्डेय,अमित यादव,आलोक यादव,राकेश चौधरी,अभिषेक यादव सहित काफी संख्या में पेंशन विहीन साथी मौजूद रही।
हर डायट पर दी जाएगी टीईटी की कोचिंग शिक्षामित्रों की मदद के लिए राज्य सरकार ने उठाया कदम पहली सितम्बर से डायट पर चलेंगी कक्षाएं बीटीसी व बीएड के भी अभ्यर्थी कर सकेंगे कोचिंग निदेशक सर्वेंद्र बहादुर सिंह ने जारी किया आदेश
इलाहाबाद:डीएलएड में आधी दुनिया का बोलबाला, महिलाओं का वर्चस्व के साथ 7 लाख 19 हजार में से आधे से अधिक हैं महिला अभ्यर्थी।
इलाहाबाद:शिक्षामित्रों के लिए रास्ता निकालने में जुटी सरकार,शासन के अधिकारियों के साथ शिक्षामित्र प्रतिनिधियों की बैठक।
तबादले के लिए सबसे ज्यादा आवेदन इलाहाबाद से, इलाहाबाद से 2900, जौनपुर से 2777, गोरखपुर से 1773, बहराइच से 1648, बलिया से 1357 आदि आवेदन हुए
बीटीसी 2013 चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए सचिव का घेराव, 10 सितम्बर तक परिणाम घोषित करने का आश्वासन
बीएसए खुद स्कूल का निरीक्षण कर कमियां दूर करें : हाईकोर्ट,प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों की दुर्दशा पर हाईकोर्ट ने जाहिर की गहरी नाराजगी, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को फौरन कदम उठाने के निर्देश
डीएलएड ( बीटीसी ) प्रशिक्षण 2017 हेतु मेरिट के सापेक्ष कालेजों के विकल्प भरने की तिथियों में संशोधन, संशोधित विज्ञप्ति देखे
2300 सहायक अध्यापकों की नौकरी पर तलवार, 2003-04 में अम्बेडकर यूनिवर्सिटी की फर्जी बीएड डिग्री से कर रहे नौकरी
यूपी के शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द किया जाएगा बकाये धनराशि का भुगतान, मानदेय बढ़ाने में जताई असमर्थता
यूपी के शिक्षामित्रों के लिए
बड़ी खुशखबरी, जल्द
किया जाएगा बकाये धनराशि का भुगतान, मानदेय
बढ़ाने में जताई असमर्थता
शिक्षा मित्रों के बकाया भुगतान का आदेश एक सप्ताह में
आ जाएगा। वहीं शिक्षा मित्रों
की मांग पर सरकार ने विधिक राय लेने का
फैसला किया है। शिक्षा मित्रों के प्रत्यावेदन पर विचार के
लिए गठित पांच सदस्यीय कमेटी
की बैठक में यह निर्णय हुआ।
सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह
की अध्यक्षता में आयोजित बुधवार को
बैठक में शिक्षा मित्रों ने एक बार फिर अपनी
मांगें रखीं। उन्होंने
एनसीटीई की
अधिसूचना के पैरा चार में शिक्षा मित्रों को शामिल कराकर
टीईटी से छूट दिलाने, आश्रम
पद्धति के शिक्षकों के अनुरूप नियुक्ति देकर उनके
समान वेतन-भत्ते देने की मांग
की।
राज प्रताप सिंह ने समाज कल्याण और विधि विभाग को
मामले में उच्च स्तरीय विधिक राय लेने के
निर्देश दिए। इस बीच शिक्षा मित्रों ने
भी सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता
से राय लेने की बात कही।
मानदेय बढ़ाने में जताई असमर्थता
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने सहायक
अध्यापक से रिवर्ट हुए 1.37 लाख शिक्षा मित्रों का
बकाया भुगतान जल्द कराने की मांग
की। इस पर अपर मुख्य सचिव ने एक
सप्ताह में बकाया भुगतान के आदेश जारी
करने का आश्वासन दिया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आश्रम पद्धति शिक्षकों के
लिए भी टीईटी
अनिवार्य है। उन्होंने मानदेय बढ़ाने में असमर्थता जताई
उन्नाव:शिक्षामित्रों के स्कूल न आने पर बेसिक शिक्षा सचिव ने कसा शिकंजा, अब फोटोग्राफी के साथ मॉनिटरिंग के द्वारा शिक्षामित्रों की उपस्थिति को लेकर ब्लॉक बीईओ, बीएसए और अन्य अधिकारियों को शासन ने दिए स्पष्ट निर्देश यदि शिक्षामित्र गोलामारे तो सीधे करें कार्यवाही।
सीतापुर:प्राथमिक विद्यालय ग्यारहवीं बटालियन की शिक्षिका जिला समन्वक की जांच में कुर्सी पर सोतीं हुईं पकड़ी गयीं।
इलाहाबाद:माध्यमिक शिक्षा सेवाच्यन बोर्ड उप्र में इकलौती सदस्य ने इस्तीफे के दिए संकेत, डॉ0 आशालता एक सितम्बर को देंगी इस्तीफा।
रायबरेली-रायबरेली के जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली ने दिया बेतुका बयान। 🎯आयोग से चयनित दो दलित शिक्षकों को जुलाई माह से नियुक्ति विद्यालय प्रबंधन द्वारा नियुक्ति नहीं दी जा रही है जब इस बाबत ये शिक्षक डीआईओएस से मिले तो उनके बेतुके बयान ने इन शिक्षको के पैरो तले जमीन ही खिसका दी। 🎯 डीआईओएस ने कहा ब्राह्म्णों के स्कूलों में नहीं कर सकता दलितों की नियक्ति। 🎯डीआइओएस के कार्यव्यवहार की पूरे जिले में निंदा की जा रही है।
रायबरेली-रायबरेली के जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली ने दिया बेतुका बयान।
🎯आयोग से चयनित दो दलित शिक्षकों को जुलाई माह से नियुक्ति विद्यालय प्रबंधन द्वारा नियुक्ति नहीं दी जा रही है जब इस बाबत ये शिक्षक डीआईओएस से मिले तो उनके बेतुके बयान ने इन शिक्षको के पैरो तले जमीन ही खिसका दी।
🎯 डीआईओएस ने कहा ब्राह्म्णों के स्कूलों में नहीं कर सकता दलितों की नियक्ति।
🎯डीआइओएस के कार्यव्यवहार की पूरे जिले में निंदा की जा रही है।
रायबरेली:बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. जनपद इकाई - रायबरेली द्वारा ज्ञापन देकर बीएसए से अनुरोध किया गया था कि जनपद में कार्यरत समस्त परिषदीय अध्यापकों का फोटोयुक्त परिचय - पत्र जारी किया जाये। 🎯जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा के विचार को सराहते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय रायबरेली ने परिषदीय अध्यापकों का फोटोयुक्त परिचय - पत्र बनाने के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया हैl 🎯जनपद के समस्त परिषदीय अध्यापकों ने एवम् बे0 शि0 वेलफेयर एसो0 परिवार रायबरेली ने बीएसए साहब को ह्रदय से धन्यवाद प्रकट किया है।
बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. जनपद इकाई - रायबरेली द्वारा ज्ञापन देकर बीएसए से अनुरोध किया गया था कि जनपद में कार्यरत समस्त परिषदीय अध्यापकों का फोटोयुक्त परिचय - पत्र जारी किया जाये।
🎯जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा के विचार को सराहते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय रायबरेली ने परिषदीय अध्यापकों का फोटोयुक्त परिचय - पत्र बनाने के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया हैl
🎯जनपद के समस्त परिषदीय अध्यापकों ने एवम् बे0 शि0 वेलफेयर एसो0 परिवार रायबरेली ने बीएसए साहब को ह्रदय से धन्यवाद प्रकट किया है।
लखनऊ : शिक्षामित्रों के मामले में गठित समिति की बैठक समिति के सदस्यों ने शिक्षामित्रों से की वार्ता समान कार्य समान वेतन पर हुई चर्चा शिक्षामित्रो से इस मामले में लीगल ओपिनियन लेने को भी कहा गया समिति भी न्याय विभाग से ले सकती है सुझाव, फिलहाल पहली बैठक में कोई निर्णय नही
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न कामाख्या बने अध्यक्ष एव मुकेश बने मंत्री
लखनऊ-शिक्षामित्र मामले में गठित समिति की पहली बैठक आज,शाम 5.30 बजे सचिवालय में होगी बैठक,बैठक से पहले शिक्षामित्रों से मिलेंगे
टीईटी में आवेदन की रफ्तार धीमी, नहीं बढ़ेगी मियाद चार दिनों में महज एक लाख 20 हजार ने पंजीकरण कराया
टीईटी में आवेदन की रफ्तार धीमी, नहीं बढ़ेगी मियाद
चार दिनों में महज एक लाख 20 हजार ने पंजीकरण कराया
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2017 में आवेदन की रफ्तार अभी काफी धीमी है। चार दिनों में महज एक लाख 20 हजार ने पंजीकरण कराया है। इसकी वजह यह भी बताई जा रही है तमाम शिक्षामित्र सरकार से टीईटी में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद लगाए हैं और आवेदन नहीं कर रहे हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से ऐसे संकेत हैं कि इस बार आवेदन की समय सीमा बढ़ाई नहीं जाएगी, क्योंकि परीक्षा की तारीख पहले घोषित हो चुकी है। आवेदन व परीक्षा तैयारी के बीच समय काफी कम है।
टीईटी 2017 के लिए बीते 25 अगस्त को दोपहर बाद से ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन का कार्य शुरू हो गया है। सोमवार की शाम तक महज 70 हजार पंजीकरण हुए थे, जो मंगलवार को बढ़कर एक लाख बीस हजार हुए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इस बार करीब दस लाख आवेदन होने की उम्मीद लगाए है उस लिहाज से पंजीकरण व आवेदन की गति बेहद धीमी है। हालांकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर है। परीक्षा नियामक कार्यालय की ओर से कहा गया है कि टीईटी में समय सीमा बढ़ाने की इस बार गुंजाइश नहीं है इसलिए अभ्यर्थियों को समय रहते आवेदन पूरा करना चाहिए।
लखनऊ:स्कूलों में दो महीने बाद भी नहीं बंटे जूते और मोज़े, टेण्डर देरी से अब अक्टूबर तक बंटने की उम्मीद।
लखनऊ:शिक्षामित्रों को भारांक देने से नहीं होगा नुकसान 🎯यूपी सरकार के मंत्री ने दिया आश्वासन, टेट पास बीटीसी धारकों द्वारा किया गया था बीजेपी दफ्तर का घेराव
12460 भर्ती के लिए दूसरे दिन भी चला धरना ,मांग है कि सरकार ग्रेडिंग समस्या के निपटारे में जल्द निर्णय लेते हुए भर्ती करे
भर्ती के लिए दूसरे दिन भी चला धरना ,मांग है कि सरकार ग्रेडिंग समस्या के निपटारे में जल्द निर्णय लेते हुए भर्ती करे
राब्यू, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती कराने की मांग तेज हो गई है। अभ्यर्थियों ने मंगलवार को भी शिक्षा निदेशालय में धरना दिया। मांग है कि सरकार ग्रेडिंग समस्या के निपटारे को जल्द निर्णय ले। अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में आवश्यक संशोधन करते हुए भर्ती पूरी की जाए। इस भर्ती के लिए 15 दिसंबर 2016 को शासनादेश जारी हुआ था, लेकिन भाजपा सरकार ने मार्च 2017 में सभी भर्तियों पर रोक लगा दी थी। धरने में मृदुल पांडेय, राकेश विश्वकर्मा, अतुल द्विवेदी, शनी कुमार सिंह, अखिलानंद यादव, कबीर चौधरी मौजूद थे। उधर, सरकार प्राथमिक स्कूलों में 65 हजार अतिरिक्त शिक्षक मिलने के बाद कोई भर्ती फिलहाल कराने को तैयार नहीं है। यह धरना भर्ती का आदेश जारी होने तक चलते रहने का एलान किया गया है।