इविवि में शिक्षक के पदों पर आवेदन आज से
जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में रिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर मंगलवार 29 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन की विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट 666.ं’’4िल्ल्र5.ंङ्घ.्रल्लसे ली जा सकती है। आवेदन ऑनलाइन करना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किया है उन्हें निर्धारित प्रारूप पर दोबारा आवेदन करना होगा। उनसे आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। पहली बार आवेदन करने वालों को आवेदन शुल्क देना होगा। भर्ती विवि के बजाय विभाग/विषय को यूनिट मानकर होगी। हालांकि यह भर्ती मानव संसाधन मंत्रलय व विवि अनुदान आयोग के निर्णय के अधीन होगी।
इविवि में शिक्षकों के रिक्त 517 पदों के लिए 11 अप्रैल 2017 को आवेदन मांगे गए थे। हाईकोर्ट द्वारा विवि को यूनिट मानने संबंधी बीएचयू के मामले में 25 अगस्त 2006 के आदेश को रद कर दिया गया था और विभाग को यूनिट मानकर भर्ती करने का आदेश दिया था। इसके बाद विवि में भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था। विवि ने अब दोबारा आवेदन मांगा है। भर्ती की शर्ते, पात्रता, आवेदन शुल्क, आवेदन की अंतिम तिथि आदि के बारे में विश्वविद्यालय की वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है।
EmoticonEmoticon