Advertisements
अंग्रेजी प्रशिक्षण में मनमानी पर 20 शिक्षकों पर कार्रवाई
प्रशिक्षण में नाम दर्ज कराकर घर में छुट्टी मनाने की प्रवृत्ति
जिला समन्वयक ने दो ब्लाकों में औचक पहुंच जांची उपस्थिति
एक दिन का वेतन काटने के लिए बीएसए को लिखा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: परिषदीय स्कूलों का शैक्षणिक माहौल बदले और यहां कम से कम न्यूनतम शिक्षा स्तर मजबूत हो इसके लिए शिक्षकों का दक्षता प्रशिक्षण हो रहा है। लेकिन भारी संख्या में शिक्षक इसमें भी लारवाही बरत रहे हैं। प्रशिक्षण में नाम शामिल कराकर ऐसे शिक्षक स्कूल के झंझट से कई दिनों के लिए छुट्टी पा गए लेकिन वह प्रशिक्षण में शामिल न होकर घर बैठ कर मौज काट रहे हैं। शनिवार को जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह भिटौरा व हथगाम ब्लाक का दौरा कर उपस्थिति जांची तो बीस शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने इनका एक दिन का वेतन रोकते हुए इनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
आरंभिक पठन पाठन कौशल विकास व अंग्रेजी भाषा में बच्चों को दक्ष किया जाए इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग हर ब्लाक की बीआरसी में शिक्षक दक्षता प्रशिक्षण बैच वार कर रहा है। एक बैच में पचास शिक्षकों को शामिल कर इन्हें चार दिन की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। शनिवार को 13 ब्लाक क्षेत्र एवं नगर क्षेत्र में दूसरे बैच के प्रशिक्षण का दूसरा दिन था। यहां बड़े पैमाने पर शिक्षक गायब मिले। यूआरसी नगर में करीब सात शिक्षक गायब रहे फिलहाल इनके नगर शिक्षा अधिकारी नाहिद ने स्पष्टीकरण मांगा है। जबकि भिटौरा में पांच और हथगाम में 15 शिक्षक ट्रेनिंग लेने नहीं पहुंच रहे है। कमोवेश यही हाल अन्य ब्लाकों का रहा लेकिन प्रशिक्षण दौरान एबीआरसी से सेटिंग होने के कारण अनेक ब्लाकों में गायब शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करायी गयी। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण की हर दिन जांच होगी जिस शिक्षक का नाम प्रशिक्षण में शामिल है अगर वह नहीं आया है तो उसे स्कूल व प्रशिक्षण दोनों जगह अनुपस्थित मानकर कार्यवाही की जाएगी।बीआरसी हुसेनगंज में प्रशिक्षण में हिस्सा लेते शिक्षक-शिक्षिकाएं’ जागरण’
Advertisements
EmoticonEmoticon