*🔴 सहयोगार्थ हलचल 🔴*
*🔥68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा हेतु अपना प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें*
*🔥CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD ASSISTANT TEACHERS RECRUITMENT EXAM*
💥http://www.shikshavibhagkihalchal.net/2018/02/68500-click-here-to-download-admit-card.html
सहायक अध्यापक भर्ती का एडमिट कार्ड जारी
परीक्षा की तैयारी
68500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा 12 मार्च को
रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर अभ्यर्थी करें डाउनलोड
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018 के एडमिट कार्ड सोमवार को वेबसाइट पर अपलोड हो गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट 666.4स्रङ्गं2्रङ्घी4िङ्गं1.ि¬5.्रल्ल पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी लिखित परीक्षा 12 मार्च को प्रदेश भर के मंडल मुख्यालयों पर बने 358 केंद्रों पर होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। 1बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती की लिखित परीक्षा पहली बार होनी है। इसके लिए सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की सूची पिछले दिनों एनआइसी को भेज दी थी। ज्ञात हो कि इस परीक्षा में एक लाख 20 हजार 846 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
EmoticonEmoticon