तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से सरेनी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ठगैचा के शिक्षक की मौत, शिक्षकों में आक्रोश
संवादसूत्र, खीरों (रायबरेली ) : थाना क्षेत्र के गांव अतरहर में रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने मोटरसाइकिल सवार शिक्षक को टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उनकी प}ी और बेटा घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रैक्टर ट्रॉली समेत फरार हो गया। खीरों क्षेत्र के महावीर खेड़ा मजरे सेमरी निवासी सतीश (35) पुत्र घनश्याम सरेनी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ठगैचा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। वर्तमान में वे अपनी पत्नी वंदना और पांच माह के बेटे सिद्धार्थ के साथ साकेत नगर में किराये के मकान में रह रहे थे। रविवार को वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ मौरावा क्षेत्र के गांव मोहिउद्दीनपुर में अपनी बहन के घर से लौट रहे थे। अतरहर पोस्ट आफिस के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों नीचे गिर पड़े। इस दौरान ट्रैक्टर शिक्षक सतीश को कुचलते हुए निकल गया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनकी पत्नी और बेटा भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। वहां पर सतीश की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष खीरों शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज होगा।
EmoticonEmoticon