सीतापुर: बिसवां तहसील में आयोजित मेले में जिलाधिकारी शीतल वर्मा जी, पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी जी, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह जी द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रस्तुत pollution man की खूब सराहना करते हुए दिखाई दिए।
🎯पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने "Pollution Man" को बनाने वाले परिषदीय अध्यापक अनुराग कुमार मिश्रा (खैराबाद), वागीश अवस्थी( रेउसा) व अवनीश शर्मा (पिसावा) की प्रशंसा करते हुए जमकर सराहना की।
🎯बताते चलें कि उपरोक्त अध्यापकों द्वारा 1 दिन पूर्व मेले में ही लोगों के द्वारा फेंके गए चाय के कप, खाने के खाली डिब्बे, पानी के गिलास को एकत्र करके "Pollution Man" का निर्माण किया गया।
🎯जिला अधिकारी महोदया ने अध्यापकों द्वारा बनाए गए पोलूशन मैन को अत्यंत नवाचारी एवं प्रेरणादायक प्रयोग बताया। लोगों द्वारा प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग पर चिंता व्यक्त की साथ ही कूड़े के सही निस्तारण हेतु लोगों को जागरुक करने की इस पहल की जमकर प्रशंसा भी की गई।
सीतापुर: बिसवां तहसील में आयोजित मेले में जिलाधिकारी शीतल वर्मा जी, पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी जी, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह जी द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रस्तुत pollution man की खूब सराहना करते हुए दिखाई दिए। 🎯पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने "Pollution Man" को बनाने वाले परिषदीय अध्यापक अनुराग कुमार मिश्रा (खैराबाद), वागीश अवस्थी( रेउसा) व अवनीश शर्मा (पिसावा) की प्रशंसा करते हुए जमकर सराहना की।
Advertisements
Advertisements
EmoticonEmoticon