बीएसए ने परिषदीय शिक्षिकाओं के लिए 15 मई को घोषित किया अवकाश।
उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय की माँग को गम्भीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी0 के0 शर्मा ने महिला शिक्षिकाओं के लिए 15 मई 2018 को विशेष अवकाश प्रदान करने की संस्तुति करते हुए डीएम से अनुमति माँगी थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर डीएम ने मोहर लगी दी। जिसके तहत बीएसए ने परिषदीय स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं को वट सावित्री की पूजा करने के 15 मई को विशेष अवकाश घोषित कर दिया।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई उन्नाव के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी0 के0 शर्मा से महिला शिक्षिकाओं के महत्वपूर्ण पर्व वट सावित्री को दृष्टिगत रखते हुए 15 मई को महिला शिक्षकों हेतु विशेष अवकाश प्रदान किये जाने की माँग की गयी थी।
EmoticonEmoticon