ग्राम प्रधान ने प्रधानाध्यापक को धमकाया
संसू, अंबेडकरनगर : अहिरौली थाना क्षेत्र में प्रधानाध्यापक को जान से मारने की धमकी ग्राम प्रधान ने दी है। डरे सहमें प्रधानाध्यापक ने मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों एंव पुलिस अधीक्षक से कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला उक्त थाना क्षेत्र के राजकीय मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय अशरफपुर बरवां का है। विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक ताराकांत पांडेय ने बीएसए एवं पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गत शनिवार को वह एनपीआरसी केंद्र पर विद्यालय के अभिलेख जमा करने गए थे। जहां कुछ समय के उपरांत ग्राम प्रधान अब्द़ुल्लाह अंसारी भी आ गए। अभिलेख पर ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर करने के बाबत ताराकांत ने वार्ता करनी चाही तो प्रधान भड़क गए। उन्होंने प्रधानाध्यापक को पांच दिन के भीतर जान से मारने की धमकी दे डाली। आरोप है कि वह एमडीएम रजिस्टर में अधिक बच्चों की संख्या अंकित करने का दबाव बना रहे थे। जिसका विरेध करने पर उन्होंने धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
EmoticonEmoticon