बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोशिएसन उ प्र की जिला कार्यकारिणियों का हुआ विस्तार
🎯बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इकाई- लखनऊ के जिला अध्यक्ष पद पर शन्नो राय एवम् महामंत्री पद पर कंचन दूबे को मनोनीत किया गया।
लखनऊ। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोशिएसन उ0प्र0 की प्रदेश एवम् जिला कार्यकारिणियों का विस्तार सन्गठन के संस्थापक व् प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कुमार यादव के दिशा निर्देशन में तेजी से हो रहा है। जिसके क्रम में लखनऊ मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने संगठन का विस्तार करते हुए बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इकाई-रायबरेली का जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह एवम् जिला संगठन मन्त्री घनश्याम सिंह को मनोनीत किया। जनपद रायबरेली की ब्लाक इकाई - शिवगढ़ के ब्लाक अध्यक्ष पद पर चन्द्र प्रकाश एवम् ब्लाक महामन्त्री के पद पर नीलिमा को मनोनीत किया। वहीं रायबरेली जनपद से ही ब्लाक इकाई - बछरावाँ से कृष्ण मोहन दुबे को बछरावाँ ब्लाक अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। लखनऊ मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शर्मा एवम् जिला महामन्त्री फूल चन्द्र यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोशिएसन उत्तर प्रदेश की जिला कार्यकारिणियों में शामिल हुये पदाधिकारियों की कार्यशैली संगठन को नित नया आयाम एवम् पहचान देगी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवम् संस्थापक महेन्द्र कुमार यादव एवम् प्रदेश प्रवक्ता व् मीडिया प्रभारी देश दीपक पाण्डेय ने जिला कार्यकारिणियों में शामिल हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
___________इनसेट_____________
💳बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इकाई- कुशीनगर के जिला अध्यक्ष पद पर दीपक कुमार त्रिपाठी और महामन्त्री पद पर अनिल कुमार को मनोनीत किया।
____________इनसेट_____________
💳बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इकाई- लखनऊ के जिला अध्यक्ष पद पर शन्नो राय एवम् महामंत्री पद पर कंचन दूबे को मनोनीत किया गया।
EmoticonEmoticon