Advertisements
योग के द्वारा ही सर्वांगीण विकास सम्भव- राकेश कुमार गुप्ता उपजिलाअधिकारी लालगंज
🎯पूरा जिला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगमय।
रायबरेली। राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लालगंज कस्बे के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पंतजलि योगपीठ द्वारा भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे की पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
स्वस्थ और निरोगी काया पाने हेतु कस्बे के सैकड़ों की संख्या में पहुँचे लोगों ने योग किया। जिसमें तहसील के गणमान्य नागरिकों प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। योगाभास का कार्यक्रम प्रशिक्षक रमाशंकर बाजपेई एवं विवेक साहू द्वारा उपस्थित जनसमूह को प्रार्थना शिथिलीकरण अभ्यास एवं सामान्य योग अभ्यास क्रम में मकरासन भुजंगासन सलभासन सेतुबंधासन उत्तानपाद आसन पवनमुक्तासन शवासन ताड़ासन वृक्षासन दण्डासन भद्रासन कपालभाति शीतली प्राणायाम भ्रामरी प्राणायाम एवम् ध्यान आदि का अभ्यास कराया गया।
उप जिलाधिकारी लालगंज राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में योग का परचम लहराया है। आज विश्व के अधिकांश देशों में लोग धार्मिक बंधनों से ऊपर उठकर योग अपना रहे हैं। उपजिलाधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि योग के द्वारा ही हम अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। योग प्रशिक्षक रमा शंकर बाजपेई ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश एवम् व्यस्ततापूर्ण जीवन शैली में शरीर को स्वस्थ रखना एक चुनौती है। हम सभी अपने शरीर को योग के द्वारा निरोगी रख सकते हैं। इसलिए योग मात्रा योग दिवस तक सीमित न रहकर हमारे जीवन में प्रतिदिन का हिस्सा बनना चाहिए।
इस अवसर पर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के प्रधानाचार्या मधु शर्मा, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार पाठक, नायब तहसीलदार सरेनी राम किशोर वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, पत्रकार व आचार्य राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, तहसीलदार सौरभ शुक्ला, खंड विकास अधिकारी नीरज श्रीवास्तव, लेखपाल संघ के युवा नेता प्रियम पाण्डेय, प्रबंध समिति कार्यकारिणी के प्रदीप मिश्रा डॉक्टर शंभू दयाल वर्मा ओम प्रकाश सर्राफ कैलाश बाजपेई आशीष बाजपेई राघवेन्द्र सूर्यवंशी प्रेम बाजपेई सतीश त्रिवेदी पवन सिंह बैसवारा इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह, दया शंकर पांडे दिनेश बाजपेई मनोज अवस्थी संजीव शुक्ला लक्ष्मी शुक्ला नीरज साहू माया अवस्थी रीना बाजपेई आनंद मिश्रा यशवंत सिंह जगदेव रमेश मिश्रा समेत भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।
Advertisements
EmoticonEmoticon