आज दिनाँक 09/06/2918 को बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक कुबेर विद्यापीठ इंटर कॉलेज, ककरऊ, फ़िरोज़ाबाद पर आयोजित की गई। जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन एवम विस्तार किया गया। चुनाव अधिकारी राजीव शर्मा एवं मनोज कुमार, एटा की देख रेख में जिला कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए।
रक्षा कुलश्रेष्ठ को जिला महामंत्री, संजय लालई को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंकज गोला को जिला कोषाध्यक्ष, अंजली शर्मा (खैरगढ़) और पवन राठौर (फ़िरोज़ाबाद) को संघठन मंत्री, नाज़िया सिद्दीकी (शिकोहाबाद) और कमलेश कुमार (टूण्डला) को जिला उपाध्यक्ष, सीमा रानी भारद्वाज ( )औऱ अनुराग गिन्दोलिया (फ़िरोज़ाबाद) को जिला मंत्री, कुलदीप प्रकाश (अरॉव) और प्रशांत शेखावत (मदनपुर) को सदस्य निर्वाचित किया गया।
जिला अध्यक्ष कमल यादव और मुख्य अतिथि योगेश कुमार ने सभी पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये। तथा सभी सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कमल यादव, रक्षा कुलश्रेष्ठ, संजय लालई, पंकज गोला, पवन राठौर, अंजली शर्मा, अनुराग गइन्दौलिया, नाज़िया, कमलेश कुमार, कुलदीप, प्रशांत, राजीव शर्मा, मनोज कुमार, दीपक मिश्रा, दिनेश यादव, ब्रजेश कुमार, योगेश कुमार, सिद्दीक अहमद, आदि उपस्तिथ थे।
फिरोजाबाद: बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद फिरोजाबाद की जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र यादव के निर्देशानुसार चुनाव अधिकारी राजीव शर्मा और मनोज कुमार की देखरेख में संपन्न। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष कमल यादव के नेतृत्व में रक्षा कुलश्रेष्ठ जिला महामंत्री , संजय लालई वरिष्ठ उपाध्यक्ष एव पंकज गोला बने जिला कोषाध्यक्ष।
Advertisements
Advertisements
EmoticonEmoticon