वाट्सएप और ई-मेल से होगी परिषदीय शिक्षकों की निगरानी
युवा गौरव । संवाददाता
रायबरेली। जुलाई में विद्यालयों के लेटलतीफ खुलने की शिकायत पर डीएम संजय खत्री ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। शिक्षण व्यवस्था में सुधार और परिषदीय शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए ई-मेल और वाट्सएप से निगरानी करने के लिये कहा है। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। शिक्षक मनमाने ढंग से विद्यालय खोल रहे हैं। जुलाई के पहले सप्ताह में अधिकारियों की जांच में इसकी हकीकत भी सामने आ चुकी है। वहीं, कई अभिभावक भी डीएम और बीएसए से शिकायत कर चुके हैं। अब ऐसे शिक्षकों पर अंकुश लगाने की तैयारी की जा रही है, जो समय से विद्यालय नहीं आते हैं। सभी विद्यालयों के शिक्षकों को उपस्थिति का प्रोफार्मा भरकर ई-मेल या फिर व्हाट्सअप से भेजना होगा। इसके लिए बाकायदा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह ने नए प्रोफार्मा को लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर पालन कराने के निर्देश दिए हैं। सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, अनुदेशक, शिक्षामित्रों के अवकाश की सूचना प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ बजे तक विद्यालयों से प्राप्त करने के बाद बीईओ ई-मेल या वाट्सएप से भेजेंगे।
रायबरेली: वाट्सएप और ई-मेल से होगी परिषदीय शिक्षकों की निगरानी
Advertisements
Advertisements
EmoticonEmoticon