उन्नाव : पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगी लड़ाई- जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय 🎯जिले भर के शिक्षक कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महाआन्दोलन में उमड़ा हुजूम।
पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगी लड़ाई- जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय
🎯जिले भर के शिक्षक कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महाआन्दोलन में उमड़ा हुजूम।
उन्नाव। कर्मचारी अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के प्रान्तीय कार्यसमिति के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा के आह्वान पर तीन दिवसीय महाआन्दोलन के तीसरे दिन 31अगस्त शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवम् कर्मचारी अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में शिक्षक कर्मचारियों का हुजूम एक सूत्रीय माँग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर जोरदार धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के माध्यम से सौंपा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवम् कर्मचारी अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की मंच की अध्यक्षता कर रहे बृजेश कुमार पाण्डेय ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 1 जनवरी 2004 में भारत सरकार एवं 1 अप्रैल 2005 से प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई है। जिसमें शिक्षक कर्मचारियों की इच्छा के विपरीत बेसिक पे का 10 प्रतिशत काटकर शेयर मार्केट में लगाया जा रहा है जो शिक्षक कर्मचारियों के साथ छलावा है। जिससे जनपद समेत पूरे प्रदेश के समस्त शिक्षक कर्मचारी आंदोलित है।
धरने को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक उमा निवास बाजपेई ने कहा कि सरकार शिक्षक कर्माचारियों की बुढ़ापे का सहारा पेंशन छीनकर जो कुठाराघात किया है उसे कर्मचारी शिक्षक समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री एवं मंच के सह संयोजक गजेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि विडंबना है कि एक दिन के सांसद और विधायक दो दो पुरानी पेंशन ले रहे हैं और कर्मचारी शिक्षक अपने कार्यकाल 60- 62 वर्ष की सेवा करने के उपरांत भी उसे पुरानी पेंशन जो बुढ़ापे का सहारा होती है छीनकर शिक्षक कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है।
इस मौके पर परिषद के उपाध्यक्ष एस पी सिंह जिला मंत्री केशव सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर सी कनौजिया मो0 कादिर शैलेश शुक्ला शिक्षक नेता राघवेंद्र सिंह अनुपम मिश्रा विकास मिश्रा विकास सिंह सौरव यादव संजीव शंखवार सूर्यकांत यादव अजय कटिहार सुमेरपुर के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर चौधरी व मन्त्री धर्मेश श्रीवास्तव विश्वनाथ सिंह विनोद तिवारी बिछिया ब्लॉक अध्यक्ष वेद नारायण मिश्रा देश दीपक पाण्डेय जय शंकर वर्मा दिलीप बाजपेई विवेक कुमार द्विवेदी माध्यमिक शिक्षक संघ के मुन्ना मिश्रा दिलीप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी कयामुद्दीन समेत करीब 10 हजार शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।
41556शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों के नियुक्ति हेतु आयोजित काउंसिलिंग हेतु जनपद कुशीनगर में आवश्यक प्रमाण पत्र
फतेहपुर : दो हजार पदों के लिए जीआईसी में काउन्सिलिंग, 22 टीमें की गई गठित, वीडियोग्राफी के साये में होगी शिक्षक भर्ती काउन्सिलिंग
फतेहपुर : हुंकार :--- काम छोड़कर धरने पर बैठे कर्मचारी, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक समेत अन्य कर्मचारी संगठनों ने बुलंद की आवाज
कुशीनगर : कामकाज ठप कर हड़ताल पर रहे अधिकारी कर्मचारी व शिक्षक , दूसरे दिन भी जारी रहा कार्य बहिष्कार
हाईकोर्ट ने पूंछा 68500 शिक्षक भर्ती में क्यों कम किये क्वालिफाइंग मार्क्स, अपर मुख्य सचिव का बस एक जवाब "पता नहीं"
सहायक अध्यापक भर्ती में याची शिक्षामित्रों को शामिल करने का निर्देश, इस आदेश से उनके पक्ष में अधिकार सृजित नहीं होगा : कोर्ट हाईकोर्ट में भारांक व लिखित परीक्षा के अंक जोड़कर परिणाम देने के लिए हुई थी विशेष अपील
सहायक अध्यापक भर्ती में याची शिक्षामित्रों को शामिल करने का निर्देश, इस आदेश से उनके पक्ष में अधिकार सृजित नहीं होगा : कोर्ट
हाईकोर्ट में भारांक व लिखित परीक्षा के अंक जोड़कर परिणाम देने के लिए हुई थी विशेष अपील
विधि संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक भर्ती 2018 में शिक्षामित्र याचियों को एक सितंबर से शुरू हो रही काउंसिलिंग में शामिल करने का निर्देश दिया है। दो याचियों ने लिखित परीक्षा के अंक व भारांक जोड़कर परिणाम जारी करने के लिए विशेष अपील की थी। कोर्ट ने कहा है कि 18 अगस्त 2018 के शासनादेश के तहत उन्हें काउंसिलिंग में शामिल होने दिया जाए लेकिन, इस आदेश से उनके पक्ष में अधिकार सृजित नहीं होगा। कोर्ट ने राज्य सरकार से 17 सितंबर तक विशेष अपील पर जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई 26 सितंबर को होगी। 1 यह आदेश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर व न्यायमूर्ति अशोक कुमार की खंडपीठ ने कुलभूषण मिश्र व अन्य की विशेष अपील पर दिया है। एकलपीठ ने अपीलार्थी की याचिका खारिज कर दी थी। जिसे विशेष अपील में चुनौती दी गई है। अपील पर वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा, एससी त्रिपाठी व शिवेंद्र ओझा ने बहस की। याची अपीलार्थी का कहना है कि शीर्ष कोर्ट ने शिक्षामित्रों को लगातार दो भर्तियों में 2.5 अंक प्रतिवर्ष के भारांक के साथ शामिल होने की छूट दी है। इसके तहत शासनादेश भी जारी किया गया है। याची को 66 अंक मिले हैं और सामान्य वर्ग का कटऑफ अंक 67 है। यदि भारांक जोड़कर परिणाम घोषित किया जाए तो याचीगण भी सफल घोषित हो जाएंगे और भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एकलपीठ ने असहमति व्यक्त करते हुए याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने प्राविधिक रूप से याचियों को सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की काउंसिलिंग में शामिल करने का अंतरिम आदेश देते हुए राज्य सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग से जवाब मांगा है।
41556 : ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए जनपदों के विकल्प, उनके गुणांक तथा जनपदों में उपलब्ध रिक्तियों के प्रति आरक्षणवार काउन्सिलिंग हेतु अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 31.08.2018 अपराह्न से होगी प्रदर्शित, आधिकारिक विज्ञप्ति जारी देखें
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने परीक्षा नियामक कार्यालय घेरा, तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित करने की मांग पर अड़े परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सात आठ तक परिणाम घोषित करने का दिया आश्वासन
परिषदीय स्कूलों में 41556 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची शुक्रवार अपरान्ह को वेबसाइट पर
41556 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु जिलों का आवंटन आज वेबसाइट पर, एक से तीन सितंबर तक जिले पर होगी काउंसिलिंग
इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में 41556 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची शुक्रवार अपरान्ह को वेबसाइट पर दिखेगी। एनआइसी में परिषद के अफसर सूची अपलोड कराने की प्रक्रिया में गुरुवार से ही जुट गए हैं। जिस जिले में आवंटन होगा, वहां पर एक से तीन सितंबर तक काउंसिलिंग होगी। परिषद सचिव ने निर्देश दिया है जो अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल नहीं होंगे, उनके अभ्यर्थन पर विचार नहीं किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 41556 अभ्यर्थियों से नियुक्ति के लिए 21 से 28 अगस्त तक आवेदन लिए गए। ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों की ओर से भरे गए जिलों के विकल्प, उनके गुणांक, जिलों में उपलब्ध रिक्तियों के प्रति आरक्षणवार काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों की सूची शुक्रवार अपरान्ह से वेबसाइट पर दिखेगी। उस सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी आवंटित जिले में एक से तीन सितंबर के मध्य आयोजित काउंसिलिंग में संगत अभिलेखों के साथ प्रतिभाग करें।
टीईटी 2018: अब 21 अक्टूबर को हो सकती है टीईटी 2018, प्रदेश की दो बड़ी परीक्षाएं पीसीएस व टीईटी की एक ही तारीख 28 अक्टूबर तय हो गई थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इम्तिहान की तारीख में बदलाव के लिए नया प्रस्ताव शासन को भेजा
टीईटी 2018: अब 21 अक्टूबर को हो सकती है टीईटी 2018,
प्रदेश की दो बड़ी परीक्षाएं पीसीएस व टीईटी की एक ही तारीख 28 अक्टूबर तय हो गई थी
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इम्तिहान की तारीख में बदलाव के लिए नया प्रस्ताव शासन को भेजा
इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2018 अब 21 अक्टूबर रविवार को हो सकती है। प्रदेश की दो बड़ी परीक्षाएं पीसीएस व टीईटी की एक ही तारीख 28 अक्टूबर तय हो गई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इम्तिहान की तारीख में बदलाव के लिए नया प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। उसमें सिर्फ परीक्षा की तारीख ही बदलेगी, बाकी विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन आदि में कोई बदलाव नहीं होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की एक और परीक्षा इसी वर्ष कराने की तैयारियां तेज हैं। इस भर्ती में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जो टीईटी उत्तीर्ण हों। ऐसे में पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई जा रही है। सचिव डा. सुत्ता सिंह की ओर से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर परीक्षा की अंक चिट समयानुसार उपलब्ध कराए जाने के सम्बंध में सख्त आदेश जारी जिससे जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी किया जा सके
41556 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु आयोजित काउंसिलिंग के सम्बंध में अपर मुख्य सचिव द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को आदेश जारी
डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की अंक चिट समयानुसार उपलब्ध कराए जाने के सम्बंध में सख्त आदेश जारी जिससे जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी किया जा सके
887 अभ्यर्थियों ने नहीं किया नियुक्ति के लिए आवेदन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण 41556 में से 40669 ने ही भरी जिला वरीयता
887 अभ्यर्थियों ने नहीं किया नियुक्ति के लिए आवेदन
लिखित परीक्षा उत्तीर्ण 41556 में से 40669 ने ही भरी जिला वरीयता
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती 2018 में खाली सीटों की संख्या और बढ़ रही है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 887 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पाने के लिए आवेदन ही नहीं किया है। मंगलवार शाम पांच बजे तक 40669 ने ही जिला वरीयता व अन्य सूचनाएं दी हैं। अब दावेदारों को जिला आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद परिषद मुख्यालय जिलों को आवंटित अभ्यर्थियों ंकी सूची भेजेगा।
बेसिक श्ंिाक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 27 मई को लिखित परीक्षा हुई। इसमें 41556 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। कम अभ्यर्थियों के सफल होने से उस समय करीब 26944 सीटें खाली रहने की उम्मीद थी। शासन के निर्देश पर परिषद ने 21 से 28 अगस्त तक लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन जिला वरीयता व अन्य सूचनाएं मांगी, ताकि उनकी नियुक्ति की जा सके।
मंगलवार शाम पांच बजे तक सिर्फ 40669 ने ही आवेदन किया है। ऐसे में 887 सीटें और खाली हो गई हैं। साथ ही रिक्त सीटों की संख्या बढ़कर 27831 हो गई है। माना जा रहा है कि एक सितंबर से होने वाली काउंसिलिंग में भी अभ्यर्थी बाहर हो सकते हैं। आवेदन की वेबसाइट बंद होने के बाद अभ्यर्थियों के गुणांक, भारांक, जिलों में उपलब्ध पद आदि के हिसाब से जिला आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यह कार्य पूरा होते ही परिषद सभी जिलों को उनके यहां आवंटित अभ्यर्थियों की सूची भेजेगा और दावेदार वेबसाइट पर आवंटित जिला देख सकेंगे।राज्य ब्यूरो,
विशिष्ट व उर्दू बीटीसी अभ्यर्थियों को संशोधित आदेश का इंतजार
शिक्षक भर्ती में परिषद ने सभी वर्गो की आयु सीमा व अर्हता आदि का जिक्र वेबसाइट पर किया गया है लेकिन, इसमें विशिष्ट बीटीसी व उर्दू बीटीसी अभ्यर्थियों को आयु सीमा छूट का जिक्र नहीं है। हालांकि परिषद सचिव संजय सिन्हा ने स्पष्ट किया था कि नियमावली में उन्हें 50 वर्ष तक की छूट देने का प्रावधान है, उसका पालन होगा। अभ्यर्थियों का कहना है कि बिना आदेश जारी हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी काउंसिलिंग नहीं कराएंगे। इसलिए परिषद को स्पष्ट आदेश देना चाहिए। 16448 के समय परिषद ने संशोधित आदेश जारी किया था, तब नियुक्ति हो सकी थी। 1
सीटीईटी में आवेदन से बड़ी संख्या में बीएड अभ्यर्थी वंचित, सर्वर धीमा
सीटीईटी में आवेदन से बड़ी संख्या में बीएड अभ्यर्थी वंचित, सर्वर धीमा
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सीबीएसई की ओर से प्रस्तावित सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत पाकर चहके बीएड धारकों को वेबसाइट ने धोखा दे दिया। महज तीन दिनों के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का मौका मिला लेकिन, अधिक लोड के चलते सर्वर धीमा रहा और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन ही नहीं कर सके। अभ्यर्थियों ने आवेदन की तारीख बढ़ाए जाने की मांग की है।1सीबीएसई ने पहले जारी अपने बुलेटिन में सीटीईटी के लिए बीएड को अर्हता में मान्य नहीं किया था, जबकि एनसीटीई यानि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने बीएड डिग्री को शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मान्य किया है। इस आधार पर याचिका दाखिल होने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 24 अगस्त को बीएड डिग्री धारकों को राहत दी थी। 1जिसके अनुपालन में सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर बीएड डिग्री धारकों से भी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन मांगे। इस पर लाखों अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन शुरू किए। जिससे वेबसाइट पर सर्वर अधिक लोड के चलते धीमा हो गया और तमाम अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि 27 अगस्त की रात 10 बजे के बाद वेबसाइट ठप ही हो गई।
पद निर्धारण वर्ष 2018-19, जनपदवार सूची देखें एवम डाऊनलोड करें
Agra Download
Aligarh Download
Allahabad Download
Ambedkarnagar Download
Amethi Download
Amroha Download
Auraiya Download
Azamgarh Download
baghpat Download
Bahraich Download
Ballia Download
Balrampur Download
Banda Download
Barabanki Download
Bareilly Download
Basti Download
Bhadohi Download
Bijnour Download
Badaun Download
Bulandsahar Download
Chandauli Download
Chitrakoot Download
Deoria Download
Etah Download
Etawah Download
Faizabad Download
Farrukhabad Download
Fatehpur Download
Firozabad Download
GAUTAM BUDH NAGAR Download
GHAZIABAD Download
GHAZIPUR Download
GONDA Download
GORAKHPUR Download
HAMIRPUR Download
HAPUR Download
HARDOI Download
HATHRAS Download
JALAUN Download
JAUNPUR Download
JHASHI Download
KANNAUJ Download
KANPURDEHAT Download
KANPURNAGAR Download
KASHGANJ Download
KAUSHAMBI Download
KUSHINAGAR Download
LAKHIMPUR KHIRI Download
LALITPUR Download
LUCKNOW Download
MAHOBA Download
MAHRAJGANJ Download
MAINPURI Download
MAU Download
MEERUT Download
MIRZAPUR Download
MUZAFFARNAGAR Download
MORADABAD Download
PILIBHIT Download
PRATAPGARH Download
RAE BARELI Download
RAMPUR Download
SAHARANPUR Download
SAMBHAL Download
SANTKABIR NAGAR Download
SHAJHANPUR Download
SHAMLI Download
SIDDARTHNAGAR Download
SITAPUR Download
SONBHADRA Download
SRAWASTI Download
SULTANPUR Download
UNNAO Download
VARANASI Download