Advertisements
ब्लॉक बेहटा के तम्बौर कस्बे में स्थित कृष्णपाल सिंह डिग्री कॉलेज तंबौर के प्रांगण में विकासखंड/जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करायी गयी।
🎯जिसमें मदरसा फैज ए आम हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र -छात्राओं ने कबड्डी एथलेटिक्स आदि खेलों में भाग लेकर प्रथम स्थान पाकर क्विज़ कम्पटीशन की तरह एक बार फिर फैज़ ए आम का नाम ग़ौरवांतित किया।
🎯 इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी
मदरसा फैज ए आम के प्रबंधक- शीबा खातून, प्रधानाचार्य- मोo हनीफ, मोईन खान, साजिद खान, शाहनवाज़ खान, जावेद (पूर्व सभासद) दिलशान सोनू, दिलशाद, उस्मान, जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Advertisements
EmoticonEmoticon