UP TET 2018: ऑनलाइन आवेदन की तारीख तीन दिन बढ़ी, 7 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक आवेदन व 8 अक्टूबर तक जमा होंगे फीस
UP TET 2018: अब अभ्यर्थी 7 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. 8 अक्टूबर तक फीस जमा होगी.. दरअसल, शुरुआत में वेबसाइट में आई तकनीकी समस्या के चलते अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे थे.
Updated on: October 4, 2018, 3:20 PM IST
news18 hindi , News18 Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट यानी यूपीटीईटी 2018(UP TET 2018) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने में आई तकनीकी दिक्कतों की वजह से आवेदन की अंतिम तारीख को तीन दिनों तक बढ़ा दिया गया है. गुरुवार को इस संबंध में निर्णय लिया गया.अब अभ्यर्थी 7 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. 8 अक्टूबर तक फीस जमा होगी.. दरअसल, शुरुआत में वेबसाइट में आई तकनीकी समस्या के चलते अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे थे. अब आवेदन तिथि बढ़ने से हज़ारों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी.मंगलवार शाम से यूपीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in काम करने लगी थी, लेकिन उसके बाद फिर से साइट को खुलने में काफी दिक्कत आ रही थी. कई कैंडिडेट्स फॉर्म तो भर चुके थे, लेकिन फीस पेमेंट न कर पाने की वजह से अभी भी आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं.बता दें यूपीटीईटी का फॉर्म भरने के डेडलाइन भी गुरुवार तक की थी. इस बीच ट्विवटर पर भी उम्मीदवारों का आवेदन न कर पाने गुस्सा फूट रहा था. उम्मीदवार वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लगाकर संबंधित अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे थे. जिसके बाद अधिकारियों ने आवेदन की तारीख को तीन दिन बढ़ाने का फैसला किया
3 komentar
Write komentarWhat is Age limit ?
ReplyNow for submitting UPTET Online fee payment candidates should do a fresh login with received registration number and dates of birth.Thereafter for submitting the application fee, candidates need to submit the application fee, with Credit Card / Debit card and net Banking etc.
ReplyNice Post
ReplyEmoticonEmoticon