प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर खैराबाद में हुआ प्रत्येक वर्ष की भांति खिचड़ी भोज का आयोजन
🎪 नन्हे मुन्नों के साथ लिया सबने खिचड़ी का आनंद।
🎪 मकर संक्रांति विद्यालय में आयोजित करने से बढ़ती है बच्चो में सामाजिक समरसता- अनुराग कुमार मिश्रा।
सीतापुर। मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे देश में विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संस्थाओं व व्यक्तिगत रूप में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कहीं स्कूली बच्चों को स्वेटर का वितरण किये जाते है तो कहीं पर गरीब असहाय लोगों को कंबल देकर ठंड से बचने के लिए राहत पहुंचाई जाती है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए मिले संसाधन से जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते है। ऐसा ही एक कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर खैराबाद में खिचड़ी भोज का आयोजन के रूप में प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है। इस वर्ष भी आयोजन प्रधानाध्यापक अनुराग कुमार मिश्र द्वारा बच्चो के साथ खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के साथ साथ पास हो चुके बच्चो ने भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। सभी ने आपस में एक साथ मिल बैठकर खिचड़ी का आनंद लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग कुमार मिश्रा ने बताया कि खिचड़ी का त्यौहार वह विद्यालय में इसलिए मनाते है कि इससे बच्चों में सामाजिक समरसता बढ़ती है। बच्चों के मुस्कराते चेहरे हमको पूरे वर्ष कार्य करने की ऊर्जा स्त्रोत का कार्य करते है। अध्यापक योगेंद्र पांडेय द्वारा मुबारकपुर के सभी बच्चों को कॉपी एवम् कलम का आशीर्वाद दे कर बच्चों की मुस्कान का तोहफा प्राप्त किया। शिक्षक अनुराग मिश्रा ने अतिथि योगेंद्र व कटियार सहित सभी रसोइयों एवम् अभिभावकों का इस पुण्य आयोजन में सहयोग हेतु हृदय के अन्तःतल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।
EmoticonEmoticon