एसएमसी समितियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति करें जागरूक- बीईओ दाताराम
🎪बीआरसी में विद्यालय प्रबंध समिति की प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन।
सुमेरपुर(उन्नाव)। ब्लाक संसाधन केंद्र सुमेरपुर में शनिवार को प्रातः 10 बजे से विद्यालय प्रबंध समितियों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ ब्लॉक के ईमानदार एवम् कर्मठ खण्ड शिक्षा अधिकारी दाताराम द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में ब्लाक के परिषदीय स्कूलों के प्रधान शिक्षक एवम् इंचार्ज शिक्षकों को अपने अपने विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन एवम् उसके कियान्वयन को लेकर प्रधान शिक्षक एवम् इंचार्ज शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
ब्लॉक के ईमानदार एवम् कर्मठ खण्ड शिक्षा अधिकारी दाताराम ने प्रधान शिक्षक एवम् इंचार्ज शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्लॉक के प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक स्कूलों में बनाई गईं प्रबंधन समितियों को जागरूक कर उन्हें उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी जाये। जिससे शिक्षा हित में समुदाय की भरपूर सहभागिता हो सके और सही रूप में शिक्षा का अधिकार कानून का क्रियान्वयन हो सके। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सुमेरपुर के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर चौधरी ने भी प्रशिक्षण में उपस्थित प्रधान शिक्षक एवम् इंचार्ज शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून समुदाय की सहभागिता को प्रोत्साहन देता है। इसीलिए एसएमसी समितियों को गठित कर उन्हें अधिकार सम्पन्न बनाया गया है। इसको शिक्षक वास्तविक धरातल पर सही रूप में साकार करें। विद्यालय प्रबंध समिति की प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित प्रधान शिक्षक एवम् इंचार्ज शिक्षकों को वरिष्ठ सह समन्वक गंगाकृष्ण प्रदीप मोहन विश्व माधव त्रिपाठी आदि ने एसएमसी समितियों के कियान्वयन को लेकर विस्तार से प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर चौधरी महामन्त्री धर्मेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष संतोष तिवारी गोकुल प्रसाद शुक्ला डी डी पाण्डेय मणि शंकर तिवारी प्रेम शंकर शुक्ला सीमा सिंह सारिका शुक्ला शीला वर्मा बिनीता वर्मा इसके अलावा बीआरसी स्टॉफ में संकल्प मिश्रा अमरेश सिंह रूद्रेश सिंह महेश त्रिवेदी समेत आदि उपस्थित रहे।
उन्नाव : एसएमसी समितियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति करें जागरूक- बीईओ दाताराम 🎪बीआरसी में विद्यालय प्रबंध समिति की प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन।
Advertisements
Advertisements
1 komentar:
Write komentarGreat Post Sir
ReplyEmoticonEmoticon