जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुनः बीएसए बनाये गये प्रदीप पाण्डेय का किया गया भव्य स्वागत
उन्नाव। शासन द्वारा शिक्षा अधिकारियों के बड़े स्तर पर किये गये तबादले में जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर प्रदीप कुमार पाण्डेय को पुनः बीएसए उन्नाव के पद पर नियुक्त किया। नवागत बीएसए प्रदीप कुमार पाण्डेय ने 23 नवंबर को कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। जिसके बाद जनपद के शिक्षकों एवम् शिक्षा संगठनों ने नवागत बीएसए का भव्य स्वागत किया। इसी क्रम में प्रदेश एवं जिले के सबसे बड़े जनाधार वाले संगठन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद उन्नाव के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय जिला महामंत्री गजेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष संजीव संखवार जिला संगठन मन्त्री विवेक द्विवेदी वेद नारायण मिश्रा के नेतृत्व में सभी ब्लॉकों से आये अध्यक्ष मंत्री गणों एवम् शिक्षकों के द्वारा जनपद के पुनः बीएसए बनाए गये प्रदीप कुमार पांडेय का माल्यार्पण कर बुक एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। जनपद के नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय एवं उनकी टीम के पदाधिकारियों समेत पूरे संगठन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश द्विवेदी सूर्यकांत यादव प्रत्युष मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी कयामुद्दीन बिछिया ब्लॉक अध्यक्ष वेद नारायण मिश्र सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर चौधरी एवं ब्लॉक महामन्त्री धर्मेश श्रीवास्तव अनूप मिश्रा देश दीपक पांडेय रामनाथ मौर्या राकेश बघेल फूलचंद संदीप द्विवेदी इरफान महेन्द्र राघवेंद्र सिंह यादव समेत अध्यक्ष एवम् मंत्री मौजूद रहे।
__________इनसेट__________
पुनः बीएसए बने प्रदीप पाण्डेय को बीईओ ने दी बधाई
~~~~~~~~~~~~~~~~~
उन्नाव। जिले के बीएसए रहे प्रदीप कुमार पांडेय को जनपद का पुनः बीएसए बनाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर दाताराम सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक की बीईओ मधुलिका बाजपाई सफीपुर ब्लॉक के बीईओ अरुण अवस्थी पुरवा ब्लाक के बीईओ प्रवीण कुमार दीक्षित बिछिया के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य समेत जिले के सभी ब्लाक के बीईओ एवं अन्य ने बधाई दी है।